Sunday, 29 July 2018

गाय के नाम पर मुस्लिमों की हत्याएं होंगी तो फिर टूटेगा भारत : मुजफ्फर बेग, पीडीपी


श्रीनगर : पीडीपी के सीनियर नेता और सांसद मुजफ्फर बेग ने शनिवार को कहा कि अगर गाय और भैंस के नाम पर मुसलमानों की हत्याएं नहीं रोकी गईं तो देश एक बार फिर टूटेगा !
श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर पार्क में पीडीपी के फाउंडेशन डे के मौके पर बेग ने कहा, ‘गोरक्षा के नाम पर मुसलमानों की हत्या करना बंद करो । इस देश का १९४७ में बंटवारा हो चुका है, एक बार इसके दो टुकडे हो चुके हैं, अगर मुसलमानों को प्रताडित करना बंद नहीं किया गया तो फिर से वही होगा !’
आपको बता दें कि, भाजपा से गठबंधन टूटने और जम्मू-कश्मीर में सत्ता से बेदखल होने के बाद पीडीपी के नेता कई बार विवादित बयान दे चुके हैं । केवल नेता ही नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने भी हाल ही में विवादित बयान देते हुए कहा था कि अगर पीडीपी को तोडने का प्रयास की गई तो घाटी में सलाउद्दीन जैसे लोग पैदा होंगे !मुफ्ती ने यह बयान पीडीपी को तोडकर भाजपा के सरकार बनाने की अटकलों के बीच दिया था !
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

No comments:

Post a Comment