Wednesday, 31 January 2018

केरल : कोचीन के इंजिनिअरींग कॉलेज में छात्रों काे शाकाहार के नाम पर खिलाया गया ‘बीफ कटलेट’

  • जानबूझकर बीफ खिलानेवाले इस मामले को देखते हुए यह ध्यान में आता है कि, साम्यवादियों के राज में हिन्दूद्वेष की कोई सीमा नहीं रही है। वामपंथी कुशासन से मुक्ति ही केरल में राम राज्य ला सकती है ।
  • संसद के कैंटीन में एक रोजेदार के मुंह में रोटी का टुकड़ा गलती से डाला गया तो मीडिया ने बवाल मचा दिया पर यहां में हिन्दू लडको को जबरदस्ती ‘बीफ’ खिलाया गया किंतु सेक्युलर मीडिया चुप है
केरल में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को खाने में ‘बीफ कटलेट’ परोसने का मामला सामने आया है ! उत्तर भारत के छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल ने उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर ‘बीफ कटलेट’ खिलाया । इन छात्रों ने डीएम से लिखित शिकायत की है 

मामला केरल के कोचिन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग (CUCEK) कुत्तनाद का है । प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत में छात्रों ने कहा कि कॉलेज में उत्तर भारत के कुछ छात्रों को बिना बताए उनके खाने में बीफ परोसा गया ।
शिकायत करनेवाले छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े हैं । छात्रों का कहना है कि प्रिंसिपल के ऐसा करने के जानबूझकर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करना था !
अपने शिकायत पत्र में छात्रों ने यह भी बताया कि इससे पहले प्रिसिंपल ने कॉलेज में सरस्वती पूजा पर प्रतिबन्ध लगाने का नोटिस भी भेजा था । छात्रों ने इस संबंध में डीएम से उचित कार्रवाई की मांग की है !
वहीं, प्रिंसिपल डॉ. सुनील कुमार ने सारे आरोपों से इनकार किया है । उनके अनुसार, कॉलेज अथॉरिटी की आेर से छात्रों को नाश्ता नहीं परोसा गया था । प्रिंसिपल ने कहा, “डिजिटल बैंकिंग अवेयरनेस पर सेमिनार चल रहा था, जहां आयोजनकर्ताओं ने बाहरी छात्रों और मेहमानों को नाश्ता परोसा !”
प्रिंसिपल के अनुसार, जिन छात्रों ने आरोप लगाया है, उन्हें कुछ दिनों पहले एक मामले में क्लास से सस्पेंड किया गया था । छात्र बदले की भावना से ऐसा कर रहे हैं । हालांकि, छात्रों का कहना है कि प्रिंसिपल ने अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए उन्हें जानबूझकर बीफ परोसा !
स्त्रोत : न्यूज 18

No comments:

Post a Comment