Tuesday 19 June 2018

कर्नाटक में मंत्री की मौजूदगी में मौलवी तनवीर हाशमी ने कहा- बकरीद के दौरान गायों की कुर्बानी होगी

  • मौलवी का यह बयान हिन्दुआें की धर्मभावनाआें को आहत करनेवाला है ! हिन्दू नेताआें पर भडकाऊ भाषण का अारोप लगाकर तुरंत कार्यवाही करनेवाली कर्नाटक पुलिस अब इनपर कुछ कार्यवाही करेगी ?

  • कर्नाटक में गोहत्या प्रतिबन्ध कानून लागू होते हुए भी उसका उल्लंघन करनेवाला वक्तव्य देना यह कानून का भी अपमान है ! 

बेंगलुरु : कर्नाटक में एक मंत्री की मौजूदगी में एक मौलवी ने कहा कि, राज्य में बकरीद के दौरान गायों की कुर्बानी दी जाएगी ! उनके इस बयान से नया विवाद पैदा हो गया है क्योंकि राज्य में गोहत्या प्रतिबंधित है। उत्तरी कर्नाटक के विजयपुरा में रमजान की नमाज के दौरान राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री शिवानंद पाटिल की मौजूदगी में दो दिन पहले तनवीर हाशमी ने यह बयान दिया। हाशमी विजयपुरा के हाशिम पीर दरगाह के प्रमुख हैं। इस कथित बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।
हाशमी के बयान के समय मंत्री ने कोई टिप्पणी नहीं की ! हाशमी ने उर्दू में कहा, ‘मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि दो माह में बकरीद आनेवाला है। गाय के नाम पर यह शैतान शरारत करेगा ! मैं आपको (मंत्री को) पहले ही बता रहा हूं ताकि गाय के साथ कोई और कुर्बानी ना हो !’ हाशमी का यह बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा विधायक बसानगौड़ा पाटिल यतनाल की एक विवादित टिप्पणी के कथित वीडियो के सामने आने के कुछ दिन बाद आया है। इस वायरल वीडियो में यतनाल ने पार्षदों को केवल हिंदुओं के लिए काम करने का निर्देश दिया था।
इस वीडियो में यतनाल कथित रूप से कह रहे हैं कि मैं सभी पार्षदों से मिला था। मैंने उनसे कहा है कि वे केवल हिंदुओं के लिए काम करें, जिन्होंने बीजापुर में मेरे पक्ष में वोट डाला, न कि मुसलमानों के लिए। यतनाल ने कहा कि मैंने प्रारंभ में मुसलमानों को बिल्कुल ना कहा। मैंने अपने लोगों को निर्देश दिया कि टोपी और बुर्कावाला कोई भी व्यक्ति मेरे कार्यालय नहीं आए और मेरे बगल में खड़ा नहीं हो। इस भड़काऊ बयान के लिए मौलवी की आलोचना करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रितु राठौर ने इस मुद्दे पर नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाया है !
स्त्रोत : इंडिया डॉट कॉम

उत्तर प्रदेश : गोकशी की सूचना पर क्रोधित भीड ने दो धर्मांध कसार्इयों को पीटा, एक की मौत

मुस्लिमों को हिन्दुओ की आस्था का ध्यान रखा कर गोहत्या पूरी तरह से बंद कर देनी चाहि ! हिन्दुआें के लिए गाय पवित्र है, इसलिए उसकी हत्या करना यह हिन्दुआें की भावनाआें पर आघात ही है । आज पुलिस इस विषय में गंभीरता से कुछ कार्यवाही नहीं करती इसलिए हिन्दुआें को ही कानून हाथ में लेना पड रहा है ! 
तीन गाय व एक बछडे को गोकशी के लिए ले जाने की सूचना पर जुटी भीड ने एक कसार्इ की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोमवार दोपहर गांव बझैडा खुर्द निवासी कुछ महिलाएं जंगल में चारा काटने गईं थीं। वहां उन्होंने चार लोगों को तीन गायों व एक बछड़े को जंगल के रास्ते से ले जाते हुए देखा। इस पर महिलाओं ने गांव में पहुंचकर लोगों को मामले की जानकारी दी। गायों को गोकशी के लिए ले जाने की सूचना कुछ ही देर में पूरे गांव में फैल गई। सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण एकत्र होकर मौके पर पहुंच गए।
भीड को आता देखकर उक्त लोगों ने गायों को मौके पर छोडकर भागने का प्रयास किया। किंतु, ग्रामीणों ने घेराबंदी करते हुए दो लोगों को दबोच लिया। अन्य दो लोग ग्रामीणों पर गोलिबारी करते हुए भाग गए। उग्र गोप्रेमीयों ने दोनों व्यक्तियों की पिटाई कर दी, जिसमें दोनों घायल होकर लहूलुहान हो गए। घायल मोहल्ला सद्दीकपुरा (४५) निवासी कासिम की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मौके से दो गाय एवं एक बछडा बरामद किया है। आज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
स्त्रोत : अमर उजाला

Wednesday 13 June 2018

सूरत : गाडी में अवैध तरीके से बछडे ले जा रहे धर्मांध युवक की ‘गौरक्षकों’द्वारा पिटार्इ

आज देश के कर्इ राज्या में गोहत्या पर तथा गाय को अवैध तरीके से ले जाने पर प्रतिबन्ध है । किंतु गोतस्कर कानून ताक पर रखकर खुलेआम मवेशियों को कत्ल के लिए ले जा रहे है । दुर्भाग्यता से जो काम पुलिस को करना चाहिए वो आज गोरक्षकों को करना पड रहा है किंतु एेसा करने पर उलटा उन्हें ही दोषी ठहराया जाता है । ‘हम स्वयं गोमाता की रक्षा नहीं करेंगे आैर किसी आैर को करने भी नहीं देंगे’ एेसी नीति आज पुलिस ने अपना रखी है । गायों की हत्या या अवैध यातायात करने से हिन्दुआेंकी धर्मभावना आहत होती है, यह बात उनके समझने क्यों नहीं आती ? 
गुजरात के सूरत जिले में मंगलवार (१२ जून) को कुछ धर्मांध लोग बछडे ले जा रहे थे, इसका पता चलते ही गोप्रेमीयों ने एक मुस्लिम युवक की पिटाई कर दी । पिटाई करने वाले लोग उस दौरान गाय-बछडों की निगरानी कर रहे थे । पुलिस ने पिटाई करने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।जिसे पिटा गया उसका नाम मुहीब अबू बकर है । शिकायत के अनुसार, मंगलवार को वह इश्रोली गांव में महुवा तालुका से छह बछडों को लेकर वैन से जा रहा था । आगे महुवा बरदोली रोड पर पेट्रोप पंप के पास उसे चार युवक मिले थे । वैन की रोशनी में उन चारों के हाथ में डंडे देख मुहीब ने भागने के बारे में सोचा, किंतु वह बच न सका ।चारों अज्ञात युवकों ने उसे पकडा और जमकर डंडों से पीटा । किंतु बाद में वह भागने में सफल हुआ ।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 324 और 114 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। घटनास्थल से इसी के साथ पीड़ित का वाहन भी बरामद कर लिया गया, मगर बछडे लापता हैं।
स्त्रोत : जनसत्ता