Tuesday, 19 June 2018

उत्तर प्रदेश : गोकशी की सूचना पर क्रोधित भीड ने दो धर्मांध कसार्इयों को पीटा, एक की मौत

मुस्लिमों को हिन्दुओ की आस्था का ध्यान रखा कर गोहत्या पूरी तरह से बंद कर देनी चाहि ! हिन्दुआें के लिए गाय पवित्र है, इसलिए उसकी हत्या करना यह हिन्दुआें की भावनाआें पर आघात ही है । आज पुलिस इस विषय में गंभीरता से कुछ कार्यवाही नहीं करती इसलिए हिन्दुआें को ही कानून हाथ में लेना पड रहा है ! 
तीन गाय व एक बछडे को गोकशी के लिए ले जाने की सूचना पर जुटी भीड ने एक कसार्इ की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोमवार दोपहर गांव बझैडा खुर्द निवासी कुछ महिलाएं जंगल में चारा काटने गईं थीं। वहां उन्होंने चार लोगों को तीन गायों व एक बछड़े को जंगल के रास्ते से ले जाते हुए देखा। इस पर महिलाओं ने गांव में पहुंचकर लोगों को मामले की जानकारी दी। गायों को गोकशी के लिए ले जाने की सूचना कुछ ही देर में पूरे गांव में फैल गई। सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण एकत्र होकर मौके पर पहुंच गए।
भीड को आता देखकर उक्त लोगों ने गायों को मौके पर छोडकर भागने का प्रयास किया। किंतु, ग्रामीणों ने घेराबंदी करते हुए दो लोगों को दबोच लिया। अन्य दो लोग ग्रामीणों पर गोलिबारी करते हुए भाग गए। उग्र गोप्रेमीयों ने दोनों व्यक्तियों की पिटाई कर दी, जिसमें दोनों घायल होकर लहूलुहान हो गए। घायल मोहल्ला सद्दीकपुरा (४५) निवासी कासिम की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मौके से दो गाय एवं एक बछडा बरामद किया है। आज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
स्त्रोत : अमर उजाला

No comments:

Post a Comment