आज देश के कर्इ राज्या में गोहत्या पर तथा गाय को अवैध तरीके से ले जाने पर प्रतिबन्ध है । किंतु गोतस्कर कानून ताक पर रखकर खुलेआम मवेशियों को कत्ल के लिए ले जा रहे है । दुर्भाग्यता से जो काम पुलिस को करना चाहिए वो आज गोरक्षकों को करना पड रहा है किंतु एेसा करने पर उलटा उन्हें ही दोषी ठहराया जाता है । ‘हम स्वयं गोमाता की रक्षा नहीं करेंगे आैर किसी आैर को करने भी नहीं देंगे’ एेसी नीति आज पुलिस ने अपना रखी है । गायों की हत्या या अवैध यातायात करने से हिन्दुआेंकी धर्मभावना आहत होती है, यह बात उनके समझने क्यों नहीं आती ?
- गुजरात के सूरत जिले में मंगलवार (१२ जून) को कुछ धर्मांध लोग बछडे ले जा रहे थे, इसका पता चलते ही गोप्रेमीयों ने एक मुस्लिम युवक की पिटाई कर दी । पिटाई करने वाले लोग उस दौरान गाय-बछडों की निगरानी कर रहे थे । पुलिस ने पिटाई करने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।जिसे पिटा गया उसका नाम मुहीब अबू बकर है । शिकायत के अनुसार, मंगलवार को वह इश्रोली गांव में महुवा तालुका से छह बछडों को लेकर वैन से जा रहा था । आगे महुवा बरदोली रोड पर पेट्रोप पंप के पास उसे चार युवक मिले थे । वैन की रोशनी में उन चारों के हाथ में डंडे देख मुहीब ने भागने के बारे में सोचा, किंतु वह बच न सका ।चारों अज्ञात युवकों ने उसे पकडा और जमकर डंडों से पीटा । किंतु बाद में वह भागने में सफल हुआ ।पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 324 और 114 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। घटनास्थल से इसी के साथ पीड़ित का वाहन भी बरामद कर लिया गया, मगर बछडे लापता हैं।स्त्रोत : जनसत्ता
No comments:
Post a Comment